बादशाह करने जा रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू, सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म में आएंगे नज़र
रैपर बादशाह अपने गानों से दीवाना बनाने के बाद अब बॉलीवुड में अभिनय करने को तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह, सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करते नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन शिल्पी दास गुप्ता करेंगी। जहां बादशाह के लिए पहला एक्टिंग का मौका होगा, वहीं शिल्पी भी पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन करेंगी। बादशाह का कहना है कि वह अभिनय को लेकर थोड़े से नर्वस हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।
नहीं हुआ है फिल्म का टाइटल फाइनल
फिल्म में बादशाह, सोनाक्षी के अलावा वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह फिल्म एक लाइफ एंटरटेनर होगी। निर्माता भूषण कुमार और महावीर जैन ने मृगदीप सिंह लांबा के साथ इस नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। इसके जल्द ही फ्लोर पर जाने की संभावना है। वहीं फिल्म की कहानी भी थोड़ी अलग रहने वाली है।
बादशाह का इंस्टाग्राम पोस्ट
फिल्म में बादशाह निभाएंगे सिंगर का किरदार
खबरों के अनुसार, बादशाह फिल्म में एक सिंगर का किरदार निभाएंगे। उनका किरदार पूरी तरह से पंजाबी है। बादशाह का कहना है सोनाक्षी के साथ काम करने को लेकर वह रिलैक्स हैं। बता दें कि बादशाह और सोनाक्षी अच्छे दोस्त हैं।
पहले भी ऑफर हो चुके हैं रोल
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के एक प्रोड्यूसर ने कहा, "जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो जो एक मात्र शख्स मेरे दिमाग में आया वो बादशाह था। स्क्रिप्ट के मुताबिक वह एक मजेदार पंजाबी शख्स हैं।'' यह पहला मौका होगा जब बादशाह ने एक्टिंग ऑफर स्वीकार कर लिया है, जबकि इसके पहले भी उन्हें कई रोल ऑफर हो चुके हैं। आपको बता दें कि 'गुड न्यूज़' के अलावा उन्हें 'लस्ट स्टोरीज़' में भी रोल ऑफर हो चुका है।