LOADING...
'बिग बॉस 19': गायक अरमान मलिक ने बढ़ाया भाई अमाल मलिक का हौसला, लिखा भावुक नोट
अरमान मलिक ने भाई अमाल के लिए लिखा भावुक नोट

'बिग बॉस 19': गायक अरमान मलिक ने बढ़ाया भाई अमाल मलिक का हौसला, लिखा भावुक नोट

Aug 26, 2025
02:57 pm

क्या है खबर?

जाने-माने गायक अरमान मलिक के भाई और गायक अमाल मलिक को इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में देखा जा रहा है। दर्शक उनके खेल को काफी पसंद कर रहे हैं। अब इस बीच अरमान ने अपने भाई अमाल के लिए एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अमाल की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह 'बिग बॉस 19' के मंच पर गाना गाते नजर आ रहे हैं।

नोट

अब जीतकर ही आना- अरमान 

अरमान ने लिखा, 'मेरा भाई अमाल हमेशा से ही अपने मन की सुनता रहा है और काम करने का उसका अपना तरीका है। वो बागी है, रूखा है, लेकिन उसका दिल खरा सोना है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे पता है कि शो देखने वाला हर कोई उसे देखेगा और उसका असली रूप देखेगा (खर्राटे भी शामिल हैं) उसे ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। अब बिग बॉस गया ही है तो जीत के ही आना।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

पोस्ट

अमाल भाई साहब को कौन समझाए- अरमान

हाल एक यूजर ने अरमान ने पूछा था कि अमाल के 'बिग बॉस' में शामिल होने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी? इस पर उन्होंने लिखा था, 'जाहिर तौर पर शो उनके लिए नहीं था, लेकिन अमाल भाई साहब को कौन समझाए? चलिए बोर्डिंग स्कूल समझकर कुछ मस्ती करके वापस आ जाएंगे। अभी बहुत गाने करने हैं। जीत कर आना शेर।' 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स TV पर रात 10:30 बजे होता है।