अगली खबर

गायक अरिजीत सिंह का कोलकाता कॉन्सर्ट नहीं हुआ रद्द
लेखन
चंद्रशेखर कुमार
Dec 29, 2022
05:18 pm
क्या है खबर?
ऐसी खबरें आई थीं कि मशहूर गायक अरिजीत सिंह का कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द हो गया है। भाजपा IT सेल के हेड अमित मालवीय ने उनके शो के रद्द होने को लेकर जानकारी दी थी।
अब न्यूजबाइट्स से बात करते हुए गायक की टीम के करीबी सदस्य ने बताया कि शो रद्द होने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
बता दें कि अरिजीत का यह कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला है।
रिपोर्ट
केवल कार्यक्रम का बदला गया वेन्यू
अरिजीत की टीम से जुड़े सदस्य ने कहा, "शो रद्द नहीं हुआ है। केवल कार्यक्रम के वेन्यू में बदलाव किया गया है। फिलहाल कॉन्सर्ट के लिए तारीख वही रहेगी, जबकि नए वेन्यू की पुष्टि होना अभी बाकी है।"
विवाद तब शुरू हुआ, जब अमित ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि शो रद्द किया गया, क्योंकि अरिजीत ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) के मंच पर ममता बनर्जी के सामने 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था।