फिल्म 'साइलेंस 2' की शूटिंग शुरू, मनोज बाजपेयी ने वीडियो साझा कर दी जानकारी
2021 में ZEE5 पर आई मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। इसमें प्राची देसाई, अर्जुन माथुर और बरखा सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। जहां कुछ दिन पहले मनोज ने 'साइलेंस' के दूसरे भाग का ऐलान किया था, वहीं अब उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। 'साइलेंस 2' का निर्देशन अबन भरूचा देवहंस द्वारा किया जा रहा है। इसके पहले भाग का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था।
मनोज ने साझा किया वीडियो
मनोज ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि 'साइलेंस' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'साइलेंस को फिर से बनाने में बहुत कुछ लगता है। क्या आप तैयार हैं? साइलेंस 2 की शूटिंग शुरू। जल्द ही ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म।' बता दें, 'साइलेंस 2' का पहला पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है।