Page Loader
'STR48' के लिए सिलंबरासन और देशसिंह पेरियासामी ने मिलाया हाथ, कमल हासन ने साझा की तस्वीरें 
फिल्म 'STR48' के लिए सिलंबरासन और देशसिंह पेरियासामी ने मिलाया हाथ (तस्वीर: ट्विटर/@SilambarasanTR_)

'STR48' के लिए सिलंबरासन और देशसिंह पेरियासामी ने मिलाया हाथ, कमल हासन ने साझा की तस्वीरें 

May 22, 2023
12:42 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सिलंबरासन ने अपनी अगली फिल्म 'STR48' के लिए निर्देशक देशसिंह पेरियासामी के साथ हाथ मिलाया है। इस खबर की जानकारी भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने दी है। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि सिलंबरासन की 'STR48' का निर्माण हासन अपने बैनर राज कमल फिल्म्स के तहत कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर पर कमल हासन और निर्देशक देश सिंह के साथ सिम्बु की कुछ तस्वीरें साझा की हैं ।

कमल

दोहरी भूमिका में नजर आएंगे सिलंबरासन

फिल्म के नाम की अभी घोषणा होना बाकी है, लेकिन फिलहाल के लिए फिल्म का नाम 'STR48' रखा गया है और खबर है कि फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'STR48' को भारी बजट पर बनाया जा रहा है। फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 100 करोड़ रुपये होगा, जिससे सिलंबरासन के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनकर उभरेगी। इस फिल्म में सिलंबरासन दोहरी भूमिका में नजर आने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें