सलमान खान की 'सिकंदर' ने रिलीज से पहले ही निकाला 80 फीसदी बजट, कमाए करोड़ों रुपये
क्या है खबर?
सलमान खान पिछले काफी समय से फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। IMDb पर इस सरल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में इसका नाम सबसे ऊपर है।
उधर सलमान के फैंस तो बेसब्री से इसकी राह देख रहे हैं। फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है, यह नहीं पता, लेकिन रिलीज से पहले ही इसकी चांदी जरूर हो गई है।
फिल्म ने एक बंपर डील से करोड़ों रुपये कमा लिए हैं।
कमाई
फिल्म ने कमा लिए 165 करोड़ रुपये
फिल्म ने 165 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर ली है।
आजकल फिल्में बॉक्स ऑफिस के अलावा डिजिटल राइट्स से सबसे ज्यादा पैसे कमाती हैं। इनके म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स भी अच्छे दाम पर बिकते हैं।
'सिकंदर' के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स का सौदा भी चुका है और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने रिलीज से पहले इसकी 80 प्रतिशत लागत वसूल कर ली है।
'सिकंदर' के OTT, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स की डील 165 करोड़ रुपये में हुई है।
मुनाफा
बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ बढ़ जाएगी डील की कीमत
नेटफ्लिक्स 'सिकंदर' को 85 करोड़ रुपये में खरीदेगा। अगर फिल्म टिकट खिड़की से 350 करोड़ रुपये कमा लेगी तो ये डील 85 करोड़ से 100 करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है।
ZEE ने इसके सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदें हैं, वहीं इसके म्यूजिक राइट्स 30 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं। इस तरह 'सिकंदर' ने नॉन-थिएट्रिकल राइट्स से 165 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
यह आंकड़ा फिल्म की रिलीज के बाद 180 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
लागत
200 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट
यहां समझने वाली बात ये भी है कि 'सिकंदर' को बनाने में करीब 180 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जबकि इसके प्रचार में और विज्ञापन पर 20 करोड़ रुपये लगाए गए हैं।
इस तरह से फिल्म की कुल प्रोडक्शन लागत 200 करोड़ रुपये है, जबकि नाॅन थिएट्रिकल राइट्स से ही इसने 165 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो प्रोडक्शन बजट का 82 प्रतिशत से भी अधिक है।
अब देखना होगा कि रिलीज के बाद फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
फिल्म
'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते दिखेंगे सलमान
इस फिल्म में पहली बार सलमान अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगी। काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म को लेकर सलमान के प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। जल्द ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है।
बीते दिनों फिल्म का नया टीजर और पहला गाना 'जोहरा जबीं' रिलीज हुआ, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस फिल्म का दूसरा गाना होली के आसपास रिलीज होने वाला है।