
क्या आपने 'सिकंदर' के गाने 'बम बम भोले' में इस टीवी अभिनेता को देखा?
क्या है खबर?
सलमान खान पिछले कुछ समय से फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
फिल्म का दूसरा गाना 'बम बम भोले' रिलीज हो गया है, जिसमें सलमान फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं।
इसमें काजल अग्रवाल भी दिख रही हैं, लेकिन गाने में एक और अभिनेता ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। हम बात कर रहे हैं विशाल वशिष्ठ की।
विशाल
'द डिप्लोमैट' में भी नजर आएंगे विशाल
'बम बम भोले' में दर्शकों को छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता विशाल वशिष्ठ की एक छोटी सी झलक देखने को मिली।
वह अपने करियर में अब तक कई टीवी और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। विशाल अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
वह जल्द ही जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' में दिखाई देंगे। यह फिल्म आगामी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इसके बाद 'सिकंदर' में विशाल का कैमियो होगा।
करियर
इन शो में नजर आ चुके हैं विशाल
विशाल 'एक वीर की अरदास...वीरा', 'ये है आशिकी - सुन यार ट्राई मार', 'गंगा', 'जय कन्हैया लाल की' और 'इश्क में मरजावां 2' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने 'इश्क में मरजावां 2: नया सफर', 'घर वापसी' और 'शोटाइम' जैसे वेब शो में काम किया है।
'सिकंदर' की बात करें तो इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है।