सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरे नाम' रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला बेशक अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके गाने गायक की मौजूदगी का एहसास कराते रहते हैं। इन सबके बीच दिवंगत मूसेवाला का एक और नया गाना 'मेरा नाम' आज (7 अप्रैल) रिलीज हो गया है, जिसमें ग्रैमी अवॉर्ड विजेता नाइजीरियन रैपर बरना बॉय ने भी अपनी आवाज दी है। मूसेवाला के नया सॉन्ग 'मेरा नाम' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।
पिछले साल हुआ था मूसेवाला का निधन
मूसेवाला के निधन के बाद उनका ये तीसरा गाना रिलीज हुआ है। इससे पहले 'SYL' और 'वार' रिलीज हो चुके हैं। इन दोनों गानों को भी फैंस द्वारा काफी प्यार मिला। हालांकि 'SYL' गाने को भारत सरकार ने यूट्यूब पर बैन भी कर दिया था। बता दें, पिछले साल 29 मई को मूसेवाला की पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपनी मौत से पहले उन्होंने कई गाने रिकॉर्ड किये थे, जो अब रिलीज किये जा रहे हैं।