
सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि पर छलका मां का दर्द, लिखा- हम तुम्हारी उपस्थिति को बनाए रखेंगे
क्या है खबर?
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू बेशक अब इस दुनिया में ना हों, लेकिन वह हमेशा अपने प्रशंसकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
सिद्धू पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने गायक थे, जिनकी 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आज सिद्धू की दूसरी पुण्यतिथि है। अब गायक की मां चरण कौर ने अपने बेटे के लिए भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।
नोट
चरण ने लिखा भावुक नोट
चरण ने लिखा, 'आज 730 दिन, 17532 घंटे, 1051902 मिनट और 63115200 सेकंड बीत चुके हैं, जब तुमने घर की दहलीज को पार किया था।'
उन्होंने लिखा, 'दुश्मनो ने गर्भ से मेरे बेटे को छीन लिया और इतना अंधकार कर दिया कि उसके बाद मुझे सूरज के उगने की भी उम्मीद नहीं रही, लेकिन बेटा गुरु महाराज को तुम्हारे विचारों और सपनों के बारे में पता था, इसलिए मुझे फिर से एक बेटे का आशीर्वाद मिला।'
चरण
चरण ने साझा की पुरानी तस्वीर
चरण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सिद्धू संग अपनी एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं और तुम्हारे पिता, तुम्हारे छोटे भाई, इस दुनिया में तुम्हारी उपस्थिति को हमेशा बनाए रखेंगे। बेशक मैं तुम्हें शारीरिक रूप से नहीं देख सकती, लेकिन मैं तुम्हें अपने मन की आंखों से महसूस कर सकती हूं, जो मैं पिछले दो सालों से कर रही हूं। आज का दिन बहुत मुश्किल है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नोट
Sidhu Moosewala Death Anniversary: Mother Charan Kaur Pens Heartbreaking Note Remembering Him#sidhumoosewala #moosewala #deathanniversary pic.twitter.com/YfyYzSJezw
— My Mobile (@MyMobile_India) May 29, 2024