सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की फिल्म 'योद्धा' की रिलीज तारीख फिर टली
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं, जबकि इसके निर्देशन की कमान सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने संभाली है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, निर्माताओं ने एक बार फिर से 'योद्धा' की रिलीज तारीख टाल दी है।
3 बार बदली गई फिल्म की रिलीज तारीख
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'योद्धा' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इससे पहले 'योद्धा' 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी, जिसे बदलकर 7 जुलाई, 2023 कर दिया गया था और इसके बाद फिल्म की रिली तारीख 15 सितंबर कर दी गई थी। 'योद्धा' में सिद्धार्थ रॉ के एक एजेंट की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। इस फिल्म की कहानी एक जहाज के क्रैश से जुड़ी है।