
सिद्धार्थ मल्होत्रा क्यों पर्दे पर निभाना पसंद करते हैं रियल लाइफ हीरो का किरदार? जानिए वजह
क्या है खबर?
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस सीरीज के साथ वह OTT पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
यह सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी, जिसके निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली है।
अब सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें असली जिंदगी पर बनी फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद है और साथ ही रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाने की वजह भी बताई।
बयान
"असली कहानी बनाती हैं फिल्म को मनोरंजक"
पिंकविला से बातचीत में सिद्धार्थ से फिल्म 'शेरशाह' के बाद 'मिशन मजनू', 'इंडियन पुलिस फोर्स' और 'योद्धा' जैसे प्रोजेक्ट के चयन के बारे में सवाल किया गया।
इस पर सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें ऐसे किरदार निभाना पसंद हैं, जिन्हें उन्होंने देखा या सुना है। ऐसे लोगों का वीरतापूर्ण काम हिंदी फिल्म को मनोरंजक बना देता है।
अभिनेता को उन्हें असली मिशन काफी पसंद आते हैं। उनकी हर फिल्म ऐसी नहीं होती, लेकिन वह 'शेरशाह' को बेहतरीन मिश्रण मानते हैं।
वजह
अभिनेता दर्शकों के लिए निभाते हैं ऐसे किरदार
इसके साथ ही सिद्धार्थ ने बताया कि वह पर्दे पर असली हीरो इसलिए बनना पसंद करते हैं क्योंकि इससे दर्शकों को उनके काम की वास्तविकता पता चलती है।
वह कहते हैं कि सभी ने पुलिस को देखा होगा और शायद बात भी की होगी, लेकिन जब लोग इस तरह का शो देखते हैं तो उन्हें उनकी जिंदगी के बारे में पता चलता है। उन्हें पता चलता है कि वे काम और निजी जीवन में किन चुनौतियों का सामना करते हैं।
इच्छा
सिद्धार्थ ने ग्रे किरदार निभाने की जताई इच्छा
इस दौरान सिद्धार्थ ने 2014 में आई फिल्म 'एक विलेन' जैसा ग्रे किरदार फिर से निभाने की बात कही।
वह कहते हैं कि 'एक विलेन' में भले ही उनका किरदार अपने अतीत में गलत काम करने वाला था, लेकिन बाद में कहानी उसके प्यार और भावना की थी।
ऐसे में वह इस तरह का किरदार फिर से निभाना चाहते हैं, लेकिन यह लेखक और निर्देशक पर निर्भर करता है। उनके पास कुछ दिलचस्प कहानी आएगी तो वो उसका हिस्सा बनेंगे।
काम
PR नहीं, काम को तवज्जो देते हैं अभिनेता
सिद्धार्थ ने इस दौरान बताया कि वह PR से दूर रहते हैं। वह मानते हैं कि PR नहीं, बल्कि उनका काम उनके लिए बोलना चाहिए।
वह कहते हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में 11 साल हो गए हैं और शुरुआती कुछ वर्षों में ही वह समझ गए थे कि जो वो स्क्रीन पर लेकर आते हैं वह मायने रखता है।
ऐसे में वह PR की ओर से बनाई गई छवि की बजाए अपने काम को ही तवज्जो देना पसंद करते हैं।
जानकारी
'इंडियन पुलिस फोर्स' के आएंगे सीजन
'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ के साथ शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और श्वेता तिवारी शामिल हैं। यह सीरीज शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसको लेकर उनका कहना है कि अभी इसके और भी सीजन आएंगे। हालांकि, उन्होंने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
पोल