
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' का टीजर जारी, दिखेगा जबरदस्त एक्शन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में है।
सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बन रही 'योद्धा' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'योद्धा' का दमदार टीजर जारी कर दिया गया है, जो एक्शन से लबरेज है।
योद्धा
करण जौहर ने किया है फिल्म का निर्माण
'योद्धा' में दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी हैं। फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता है।
'योद्धा' की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है।
इसमें सिद्धार्थ रॉ के एक एजेंट के रूप में नजर आ सकते हैं। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है।
निर्माताओं ने 'योद्धा' का पहला पोस्टर 13 हजार फीट ऊंचाई पर लॉन्च किया था।
ट्विटर पोस्ट
'योद्धा' का टीजर आया सामने
It’s one man against a sky full of thrills & terrors. Grab your popcorn because this action packed ride is landing right on your screens - #YodhaTeaser out now!👊🏻
— Dharma Productions (@DharmaMovies) February 19, 2024
Watch teaser here - https://t.co/Khd8w2PgwB#Yodha in cinemas March 15✈️#KaranJohar @apoorvamehta18…