सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'योद्धा' में दिखेंगे ये सितारे, जानिए सभी की फीस
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'योद्धा' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। 15 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म में अभिनेता एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशन की कमान सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने संभाली है।
आइए फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले इसके सितारों की फीस के बारे में जानते हैं।
#1
सिद्धार्थ मल्होत्रा
2021 में आई फिल्म 'शेरशाह' के बाद सिद्धार्थ फिल्म 'योद्धा' में भी देश की रक्षा के लिए आतंकवादियों से जमकर मारधाड़ करते नजर आएंगे।
ट्रेलर में ही अभिनेता आर्मी अफसर अरुण कात्याल के किरदार में जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह फिल्म एक्शन प्रेमियों के लिए एक तोहफा साबित होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ को 7 करोड़ रुपये फीस मिल रही है, जो बाकी सितारों में सबसे ज्यादा है।
#2
दिशा पाटनी
अभिनेत्री दिशा पाटनी भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। वह आतंकवादियों द्वारा हाईजैक हुई फ्लाइट में अटेंडेंट हैं और सिद्धार्थ के साथ मिलकर उनसे लड़ती हुई दिखाई देंगी।
अब रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री को 'योद्धा' के लिए 2 करोड़ रुपये फीस मिली है।
'योद्धा' के बाद वह प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 AD' और अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाली हैं।
#3
राशि खन्ना
शाहिद कपूर के साथ वेब सीरीज 'फर्जी' में काम कर सुर्खियां बटोरने वाली राशि खन्ना भी फिल्म का हिस्सा हैं।
राशि, प्रियंवदा कत्याल का किरदार निभा रही हैं और इसमें पहली बार उनकी जोड़ी सिद्धार्थ के साथ बनी है। ऐसे में दोनों सितारों को पर्दे पर साथ देखना काफी दिलचस्प होगा।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, राशि को फिल्म के लिए 1.25 करोड़ रुपये फीस मिल रही है। ऐसे में वह फीस के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
#4
रोनित रॉय
रोनित रॉय फिल्म में मेजर सुरेंद्र कत्याल के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो अरुण (सिद्धार्थ) के पिता हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अपनी हर फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये फीस लेते हैं और 'योद्धा' के लिए भी उन्होंने इतनी ही रकम चार्ज की है।
मालूम हो कि दोनों सितारे इससे पहले 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आए थे, जिसमें रोनित, सिद्धार्थ के दोस्त बने वरुण धवन के पिता के किरदार में थे।