LOADING...
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' के लिए करना होगा और अधिक इंतजार, फिर बदली रिलीज तारीख
फिर टली 'योद्धा' की रिलीज तारीख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sidmalhotra)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' के लिए करना होगा और अधिक इंतजार, फिर बदली रिलीज तारीख

Nov 07, 2023
10:42 am

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में है। इसमें दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बन रही 'योद्धा' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिल्म के निर्माता बार-बार इसकी रिलीज तारीख टाल रहे हैं। अब 'योद्धा' को अपनी नई रिलीज तारीख मिल गई है। यह फिल्म अगले साल 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

रिलीज तारीख 

अब मैरी क्रिसमत से नहीं होगा 'योद्धा' का मुकाबला

'योद्धा' पहले 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जिसे बदलकर 7 जुलाई, 2023 कर दिया गया था। इसके बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव किया और बताया कि यह फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को दर्शकों के बीच आएगी। एक बार फिर 'योद्धा' की रिलीज तारीख में बदलाव हुआ। यह 8 दिसंबर को आने वाली थी और टिकट खिड़की पर इसका सामना 'मैरी क्रिसमस' से होने वाला था, लेकिन अब ऐसा भी नहीं होगा।

योद्धा

फिल्म के नए पोस्टर जारी 

रिलीज तारीख बदलने के साथ सिद्धार्थ ने 'योद्धा' ने अपनी झलक दिखाई है, जिसमें वह काफी दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर नए पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म के लिए तैयार हो जाइए। अपनी सीट बेल्ट बांध लें। 'योद्धा' 15 मार्च, 2024 को रिलीज होगी।' 'योद्धा' करण जौहर द्वारा निर्मित है। यह उनके करियर की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर