
फिल्म 'योद्धा' का अनदेखा वीडियो आया सामने, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने संभाली है।
करण जौहर ने अपूर्व मेहता और शशांक खेतान के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
29 फरवरी को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें सिद्धार्थ का धांसू अवतार देखने को मिला।
अब निर्माताओं ने 'योद्धा' का BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो साझा किया है, जो एक्शन से लबरेज है।
योद्धा
15 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
वीडियो में सिद्धार्थ आतंकवादियों के साथ जमकर मार-धाड़ करते दिख रहे हैं। एक आर्मी अफसर के किरदार में सिद्धार्थ जंच रहे हैं।
इस फिल्म में दिशा पाटनी और राशी खन्ना जैसी अभिनेत्रियां भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है।
'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
जबरदस्त एक्शन करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा
Creating movie magic, one action-packed scene at a time! 🎥💥#YodhaBTS out now - https://t.co/p63P8v9kQR#Yodha in cinemas March 15.#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @SidMalhotra #RaashiiKhanna @DishPatani #SagarAmbre #PushkarOjha @PrimeVideoIN…
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 4, 2024