Page Loader
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की फिल्म 'मिशन मजनू' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की फिल्म 'मिशन मजनू' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की फिल्म 'मिशन मजनू' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग

Aug 24, 2021
09:54 am

क्या है खबर?

फिल्म 'शेरशाह' में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का काम दर्शकों को बेहद पसंद आया। तभी तो उनकी अगली फिल्म 'मिशन मजनू' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें सिद्धार्थ साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते दिखेंगे। अब सिद्धार्थ ने अपनी इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।

पोस्ट

सिद्धार्थ ने प्रशंसकों के साथ साझा की ये तस्वीर

सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए शूटिंग शेड्यूल शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'फिर शुरू हुई 'मिशन मजनू' की शूटिंग। थिएटर में मिलते हैं।' फिल्म की सह-निर्माता गरिमा मेहता ने कहा, "एक छोटे विराम के बाद 'मिशन मजनू' का दूसरा शेड्यूल सख्त प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों के साथ वापसी कर रहा है। 15 दिन के इस शेड्यूल के लिए हम सेट पर वापसी कर बेहद खुश हैं।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए सिद्धार्थ का पोस्ट

कहानी

भारत के सबसे बड़े रॉ मिशन की कहानी है 'मिशन मजनू'

'मिशन मजनू' विज्ञापन फिल्ममेकर शांतनु बागची की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी। यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसे रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में शारिब हाशमी, परमीत सेठी, अनंत महादेवन और कुमुद मिश्रा भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। 'मिशन मजनू' में पाकिस्तान की धरती पर किए गए भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म को रियल लोकेशन में शूट किया जाएगा।

शुरुआत

इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहीं रश्मिका

फिल्म में सिद्धार्थ की जोड़ी रश्मिका के साथ बनी है, जिन्हें दक्षिण भारतीय सिनेमा में बेहद पसंद किया जाता है। इस फिल्म के जरिए रश्मिका हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं। रश्मिका की साउथ में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड में भी उनके प्रशंसक कम नहीं हैं। यही वजह है कि रश्मिका की पहली हिंदी फिल्म को लेकर साउथ और बालीवुड में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ रश्मिका भी मुख्य भूमिका निभाएंगी।

चर्चा

इन फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं सिद्धार्थ

सिद्धार्थ जल्द ही फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और अजय देवगन भी एक खास भूमिका में होंगे। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका निभा रही हैं। कुछ समय पहले सुनने में आ रहा था कि सिद्धार्थ से फिल्म 'आंखें 2' के लिए भी संपर्क किया गया है। वह तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'थाडम' के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं।