
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दिसंबर में कर सकते हैं शादी
क्या है खबर?
बॉलीवुड गलियारों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की प्रेम कहानी के किस्से चलते रहते हैं। काफी समय से अटकलें चल रही हैं कि ये दोनों शादी के रिश्ते में बंधने वाले हैं।
अब खबर सामने आ रही है कि यह कपल इस साल दिसंबर में शादी कर सकता है। चर्चा है कि इन दोनों ने गुपचुप तरीके से अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
सिद्धार्थ-कियारा ने दिसंबर में पक्की कर ली शादी की तारीख- रिपोर्ट
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सिद्धार्थ और कियारा ने दिसंबर में शादी करने की योजना बना ली है।
एक सूत्र ने इस संबंध में कहा, "जी हां, 'शेरशाह' की जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने अपनी शादी के लिए इस दिसंबर में तारीख पक्की कर ली है। हालांकि, दोनों में से कोई शादी के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं है।"
सिद्धार्थ और कियारा मुंबई में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी भी देंगे।
गुपचुप शादी
शादी की खबरों को तूल नहीं देना चाहता कपल
सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी को खबरों को अधिक तूल नहीं देना चाहते। सूत्र ने बताया कि जब सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी, तब वे अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को भी काफी सीक्रेट रखने की कोशिश की है।
ये अलग बात है कि कई मौकों पर दोनों को साथ समय बिताते हुए देखा गया है। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखती है।
रिश्ता
अप्रैल में आई थी ब्रेकअप की खबरें
फैंस का दिल उस समय टूट गया था, जब अप्रैल में सिद्धार्थ और कियारा के ब्रेकअप की खबरें आई थीं। इन खबरों को खुद इस कपल ने खारिज कर दिया था।
जब सिद्धार्थ कियारा की 'भूल भुलैया 2' की स्क्रीनिंग में पहुंचे तो दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया था।
कियारा ने भी एक हालिया इंटरव्यू में सिद्धार्थ को 'सबसे हैंडसम को-स्टार' बताया था।
जानकारी
कैसे हुई थी कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात?
सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया था, "हम कुछ साल पहले फिल्म 'शेरशाह' के लिए मिले थे। इससे पहले मैं उनसे 'लस्ट स्टोरीज' के सेट पर और इसकी स्क्रीनिंग के दौरान मिला था।" इन मुलाकातों के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
वर्कफ्रंट
सिद्धार्थ और कियारा की आगामी फिल्मों पर एक नजर
अभिनेता सिद्धार्थ काफी समय से फिल्म 'मिशन मजनू' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। उन्हें वर्धन केतकर की 'थाडम' में भी देखा जाएगा।
कियारा की बात करें तो उनकी फिल्म 'जुग जुग जियो' को सिनेमाघरों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
वह 'सत्यप्रेम की कथा', 'गोविंदा नाम मेरा' और 'RC 15' जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय करते नजर आने वाली हैं।