अमेजन प्राइम पर प्रसारित हुई वरुण और कियारा की 'जुग जुग जियो'
क्या है खबर?
अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
राज मेहता ने इसका निर्देशन किया था। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।
अब मेकर्स ने इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो पर आज से प्रसारित हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर दी जानकारी
धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर फिल्म की OTT रिलीज को लेकर जानकारी दी है।
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'इस साल की सबसे भावनात्मक ड्रामा से भरी रोमांटिक फिल्म 'जुग जुग जियो' अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।'
अमेजन प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स भारत सहित 240 देशों और क्षेत्रों में इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
यह उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जिन्होंने सिनेमाघरों में फिल्म का लुत्फ नहीं उठाया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए धर्मा प्रोडक्शंस का पोस्ट
The most wholesome dramatic rom-com of the year is here!#JugJuggJeeyoOnPrime, watch now 🍿- https://t.co/hkMmtWrmcC
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 21, 2022
_____@karanjohar @apoorvamehta18 @AndhareAjit @AnilKapoor #NeetuKapoor @Varun_dvn @advani_kiara @ManishPaul03 @iamMostlySane @raj_a_mehta #RishhabhSharrma pic.twitter.com/0fuBgWGknK
अवधि
थिएट्रिकल रिलीज के एक महीने के अंदर OTT पर आई फिल्म
'जुग जुग जियो' थिएट्रिकल रिलीज के एक महीने के अंदर OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इसे जल्दी OTT प्लेटफॉर्म पर लाया गया, क्योंकि सिनेमाघरों में फिल्म खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई।
आजकल एक ट्रेंड बना गया है कि जो फिल्में सिनेमाघरों में अच्छी कमाई नहीं कर पाती हैं, उन फिल्मों को जल्दी OTT पर लाया जाता है।
जो फिल्में अच्छी कमाई करती हैं, अमूमन उन फिल्मों को आठ सप्ताह बाद OTT पर प्रसारित किया जाता है।
बयान
फिल्म की OTT रिलीज को लेकर क्या बोले वरुण?
'जुग जुग जियो' की OTT रिलीज को लेकर वरुण काफी रोमांचित हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए कुलदीप सैनी का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इसे निभाना लाभदायक रहा। मैंने इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया है। मुझे खुशी है कि आज से दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर अपने घरों पर सुकून के साथ 'जुग जुग जियो' देखने का आनंद ले सकते हैं। अब यह फिल्म 240 देशों और क्षेत्रों में दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगी।"
कहानी
रोचक है फिल्म की कहानी
फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई। इस फिल्म ने भारत में करीब 83 करोड़ रुपये कमाए हैं।
यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें इमोशन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यह फिल्म कभी हंसाती है, तो कभी दर्शकों को भावुक कर देती है।
फिल्म में वरुण (कुक्कू) और कियारा (नैना) की शादी टूटने की कगार पर है। इसमें रिश्तों को बचाने की जद्दोजहद दिखाई गई है। नीतू कपूर और अनिल कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाले दिनों में कई फिल्में रिलीज होंगी। साउथ अभिनेता धनुष की हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' 22 जुलाई को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी है। इसके अलावा फिल्म 'एनीथिंग पॉसिबल' आज ही अमेजन प्राइम पर प्रसारित हुई है।