सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खरीदी 3 करोड़ की रेंज रोवर, कियारा आडवाणी को लग्जरी गाड़ी में घुमाया
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। प्रशंसक भी दोनों को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। फिलहाल सिद्धार्थ और कियारा का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सिद्धार्थ ने काली रंग की नई रेंज रोवर खरीदी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। गाड़ी खरीदने के बाद सिद्धार्थ ने सबसे पहले अपनी पत्नी कियारा को लग्जरी कार में घुमाया।
सिद्धार्थ के पास हैं ये गाड़ियां
सामने आए वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा को नई गाड़ी में मुंबई की सड़कों पर सफर करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सिद्धार्थ गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं, वहीं किराया उनकी बराबर वाली सीट में बैठी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि सिद्धार्थ के पास मर्सिडीज बेंज ML 350 4मैटिक (66 लाख रुपये), मर्सिडीज मेबैक S500 (1.86 करोड़ रुपये), हार्ले डेविडसन (17 लाख रुपये) और रेंज रोवर (2.26 करोड़ रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।