
सिद्धार्थ-कियारा की फिर बनेगी फिल्मी पर्दे पर जोड़ी, करण जौहर की रोमांटिक-कॉमेडी में आएंगे नजर
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पिछले महीने राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही शादी करने के बाद से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया, जो खूब वायरल भी हुई थीं।
अब दोनों एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा करण जौहर की रोमांटिक-कॉमेडी का हिस्सा बनने वाले हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
फिल्म
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनेगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा ने अपने करीबी दोस्त और मेंटर करण की रोमांटिक कॉमेडी साइन कर ली है।
इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनाया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी खबरें आई थीं कि करण ने सिड और कियारा को 3 फिल्मों के लिए साइन किया है।
TOI के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शंस के एक सूत्र ने इन खबरों को निराधार बताया था। वहीं, करण ने भी खबरों को खारिज कर दिया था।
कियारा
'शेरशाह' में जीता था दर्शकों का दिल
अगर ऐसा होता है तो दोनों 'शेरशाह' के बाद दूसरी बार फिल्मी पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
2021 में आई यह फिल्म 1999 के भारत-पाक युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी।
फिल्म में सिड कैप्टन के किरदार में तो कियारा डिंपल की भूमिका में लोगों को काफी पसंद आई थीं।
बता दें, 'लस्ट स्टोरीज' की रैपअप पार्टी में मुलाकात के बाद इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों का इश्क परवान पर चढ़ा था।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रिप्ट को सिड ने फाइनल कर दिया है और 'शेरशाह' की तरह उन्होंने ही फिल्म शुरू करने के लिए करण से संपर्क किया था।
बता दें कि यह फिल्म काफी मजेदार होगी, जिसमें एक अनोखी कहानी देखने को मिलेगी।
यह 'शेरशाह' की तरह इमोशनल नहीं होगी क्योंकि सिड का मानना है कि लोग उन्हें और कियारा को एक खुशनुमा फिल्म में देखना चाहते हैं।
अभी फिल्म का नाम और इससे जुड़ी बाकी जानकारी सामने नहीं आई हैं।
करण जौहर
पहले भी सिड-कियारा के साथ काम कर चुके हैं करण
सिद्धार्थ के करियर की शुरुआत करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से हुई थी।
इस फिल्म में वह आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ नजर आए थे।
वहीं, कियारा करण की 2018 में आई 'लस्ट स्टोरीज' में मुख्य भूमिका में थीं।
इस फिल्म के बाद ही अभिनेत्री के करियर ने रफ्तार पकड़ी और वह दर्शकों की पसंद बन गईं।
इसके बाद करण की 'गुडन्यूज' में भी वह नजर आईं और 'शेरशाह' में दोनों मुख्य भूमिका में थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सिद्धार्थ की बात करें तो वह करण की 'योद्धा' में नजर आने वाले हैं, जो एक एक्शन फ्रेंचाइजी होगी। वहीं, कियारा 'भूल भुलैया 2' के बाद एक बार फिर कार्तिक आर्यन के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगी।