
'परम सुंदरी' का टीजर लीक, लोगों को पसंद आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'परम सुंदरी' का टीजर 23 मई को राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है।
अब फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।
टीजर
25 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'परम सुंदरी' में पहली बार बनी सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।
'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ दिल्ली के एक अमीर या कहें बड़े कारोबार का किरदार निभा रहे हैं। उधर जाह्नवी एक ऐसी लड़की (परम सुंदरी) के किरदार में हैं, जो केरल से ताल्लुक रखती है और पेशे से एक कलाकार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
Grand Comeback Of Rom Com Genre 🔥❤
— Sid^Holic (@SidTillLast) May 23, 2025
#ParamSundari teaser is just so beautiful... Sid and Janhvi looking So Pretty Together ❤😭
Sachin Jigar Cooked 🔥 #SidharthMalhotra #JanhviKapoor pic.twitter.com/vLwwNLHzV5