नवंबर में होने वाली थी सिद्धू की शादी, अब दूल्हे की तरह सजाकर हुई अंतिम विदाई
क्या है खबर?
पंजाबी गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला की मौत से उनके फैन्स दुखी हैं। वे सिद्धू के पुराने यू-ट्यूब वीडियो पर जाकर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।
अब सिद्धू की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर फैन्स का अफसोस और गहरा हो गया है।
खबरों के मुताबिक इस साल नवंबर में सिद्धू अपनी मंगेतर से शादी रचाने वाले थे।
सिद्धू की शादी के लिए उनकी मां भी काफी उत्साहित थीं।
शादी
चुनाव के कारण टल गई थी शादी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जून में 29 साल के होने जा रहे सिद्धू की पास के ही गांव की अमनदीप कौर से सगाई हुई थी।
अमनदीप भी पंजाब की रहने वाली हैं, लेकिन अब ये कनाडा की नागरिक हैं।
अमनदीप और सिद्धू का रिश्ता दो साल पहले हुआ था।
पहले सिद्धू की शादी इस साल अप्रैल में होने वाली थी, लेकिन मार्च में हुए पंजाब चुनाव के कारण शादी को नवंबर तक के लिए टाल दिया गया था।
तैयारियां
मां ने कंफर्म की थी खबर
पंजाब चुनाव के पहले सिद्धू की मां चरण कौर ने उनकी शादी की खबर कंफर्म की थी। चुनाव के बाद होने वाली शादी के लिए सिद्धू के घर में तैयारियां शुरू हो गई थीं।
उनकी मां ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि बस अब कुछ दिन की बात और है जब सिद्धू कुवांरे नहीं रहेंगे।
बाद में चुनाव में हार की वजह से सिद्धू की शादी टल गई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिद्धू को मंसा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया था। हालांकि, उन्हें AAP उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला से 63,323 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
अंतिम यात्रा
अब दूल्हे की तरह मां ने दी अंतिम विदाई
मंगलवार को सिद्धू के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार से पहले घरवालों ने सिद्धू को दूल्हे की तरह तैयार किया।
घरवालों ने उनके सिर पर लाल पगड़ी और सेहरा सजाकर विदा किया।
उनकी आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैन्स के आंसू नहीं थम रहे।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर घर पर रखा गया।
अंतिम यात्रा में हजारों लोग उमड़ पड़े।
बयान
साथ मौजूद दोस्त ने दिया बयान
मूसेवाला पर हमले के एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा हटा ली थी।
सिद्धू के साथ कार में मौजूद उनके दोस्त गुरविंदर ने अपने बयान में कहा है कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेरकर गोलियां बरसाई थीं। हमलावरों का पूरा ध्यान मूसेवाला पर ही था।
गुरविंदर के भी बाजू में गोली लगने से हड्डी में कई फ्रैक्चर हुए हैं।
दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) में उनका इलाज चल रहा है।
करवाई
हिरासत में लिए गए संदिग्ध
उधर सिद्धू हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
ये आरोपी देहरादून से पकड़े गए हैं। इनमें से एक के सिद्धू पर हुए हमले में शामिल होने की भी आशंका है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। ये वही गैंग है जिसने सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली है।