क्या सिद्धार्थ आनंद करेंगे 'कृष 4' का निर्देशन, 'फाइटर' के बाद फिर बनेगी ऋतिक संग जोड़ी?
'पठान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद से सिद्धार्थ आनंद सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहरुख खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद वह अब ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' की तैयारी में लगे हुए हैं। इस सबके बीच अब खबर आ रही है कि सिद्धार्थ और ऋतिक की यह जोड़ी 'कृष 4' के लिए भी साथ आने वाली है। कहा जा रहा है कि 'कृष 4' के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ को सौंप दी गई है।
हर पैमाने पर खरे उतर रहे हैं सिद्धार्थ
बॉलीवुड हंगामा के एक सूत्र के मुताबिक, सुपरहीरो फ्रेंचाइजी 'कृष 4' के लिए एक ऐसे निर्देशक की जरूरत है जो इसके पैमाने और भव्यता को सहजता से संभाल सके और भावनात्मक दृश्यों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके। इसके साथ उसके पास हिट गानों की समझ भी होनी चाहिए और सिद्धार्थ इन सभी चीजों पर खरे उतरे हैं। ऋतिक और सिद्धार्थ पहले भी 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में साथ काम कर चुके हैं तो दोनों को कोई परेशानी भी नहीं होगी।
अंतिम चरण में चल रही निर्देशक से बातचीत
सूत्र ने अनुसार, 'कृष 4' के लिए सिद्धार्थ से बातचीत अंतिम चरण में है। यह देखा जाना बाकी है कि निर्देशक इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या नहीं। अगर वह फिल्म के निर्देशन के लिए हां कह देते हैं तो यह देखना होगा कि इसके लिए वह समय कैसे निकालेंगे क्योंकि इन दिनों वह ऋतिक के साथ 'फाइटर' में व्यस्त चल रहे हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर आएगी।
2003 में आया था फ्रेंचाइजी का पहला भाग
'कृष 4' इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है और इसमें ऋतिक मुख्य भूमिका में हैं। पहली फिल्म 'कोई मिल गया' (2003) में प्रीति जिंटा थीं और यह एक ऐसे बच्चे की कहानी थी, जिसे एक एलियन से शक्तियां मिलती हैं। अगली कड़ी 'कृष' (2006) में उनके बेटे के बारे दिखाया गया, जो अपनी शक्तियों का पता लगाता है। इसमें प्रियंका चोपड़ा थीं और इसके बाद दोनों 'क्रिश 3' (2013) में नजर आए, जिसमें विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत शामिल थे।
2024 के अंत से पहले नहीं शुरू होगी 'कृष 4'
पहली तीनों फिल्मों का निर्देशन राकेश रोशन ने किया है और अब वह 'कृष 4' की स्क्रिप्ट पर काम रहे हैं। हाल ही में एक मिड-डे के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि चौथी किस्त 2024 के अंत से पहले शुरू नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के कॉन्सेप्ट को शायद ही पहले किसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में आजमाया गया हो, भारत में तो दूर की बात है। इसी वजह से इसमें थोड़ा समय भी लग रहा है।
इन फिल्मों का निर्देशन भी कर रहे हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेस पठान' का निर्देशन भी करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है कि इसमें सलमान खान और शाहरुख खान आमने सामने होंगे। इसके 2025 तक रिलीज होने की संभावना है। इसके अलावा निर्देशक के पास प्रभास की पैन इंडिया फिल्म होने की भी खबरें हैं। निर्माता नवीन येरनेनी ने एक चैट शो में इस ओर इशारा किया था।