संजय लीला भंसाली की 'तुम ही हो' में नजर आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी, मृणाल ठाकुर बनीं जोड़ीदार
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों की सौगात दी है।
कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स पर भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला।
अब खबर आ रही है कि भंसाली एक म्यूजिक आधारित प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसमें अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट
संगीतकार की भूमिका में नजर आएंगे सिद्धांत
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली की आगामी फिल्म का शीर्षक 'तुम ही हो' हो सकता है।
इस फिल्म में सिद्धांत की जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनेगी। यह पहला मौका है, जब दोनों कलाकार किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे।
सिद्धांत और मृणाल फिल्म में संगीतकारों की भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिलहाल खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
सिद्धांत
फिल्म 'युद्धरा' में नजर आएंगे सिद्धांत
सिद्धांत पिछली बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब सिद्धांत फिल्म 'युद्धरा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी मालविका मोहनन के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
यह फिल्म 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मृणाल की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द 'पूजा मेरी जान' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।