Page Loader
फिल्म 'खो गए हम कहां' से सामने आई सिद्धांत चतुर्वेदी की नई झलक 
फिल्म 'खो गए हम कहां' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@siddhantchaturvedi)

फिल्म 'खो गए हम कहां' से सामने आई सिद्धांत चतुर्वेदी की नई झलक 

Dec 08, 2023
03:25 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को आखिरी बार कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'फोन भूत' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं सकी। ऐसे में अब प्रशंसक सिद्धांत की आगामी फिल्म 'खो गए हम कहां' का इंतजार बेसब्री कर रहे हैं, जो 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इससे पहले फिल्म से उनकी नई झलक सामने आई है। 'खो गए हम कहां' में उनके किरदार का नाम इमाद होगा।

खो गए हम कहां 

10 दिसंबर को आएगा ट्रेलर

'खो गए हम कहां' का ट्रेलर 10 दिसंबर को आएगा। फिल्म में अनन्या पांडे और आदर्श गौरव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कल्कि कोचलिन भी फिल्म का हिस्सा हैं। 'खो गए हम कहां' के जरिए अर्जुन वरन सिंह ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है तो वहीं जबकि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है। इसकी कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

फिल्म 'खो गए हम कहां' का नया पोस्टर जारी