बॉक्स ऑफिस: सिद्धांत चतुर्वेदी की 'युध्रा' की कमाई में बढ़ोतरी, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'युध्रा' को बीते शुक्रवार यानी 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा रकम बटोरने वाली इस फिल्म की दैनिक कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म के कारोबार में मामूली बढ़त देखने को मिली है। आइए जानते हैं 'युध्रा' ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
'युध्रा' के खाते में तीसरे दिन आए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'युध्रा' ने तीसरे दिन यानी रविवार को 2.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.60 करोड़ रुपये हो गया है। 'युध्रा' ने 4.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसने 1.75 करोड़ रुपये कमाए। 'युध्रा' का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है, जिन्होंने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का निर्देशन किया था। इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।
राघव जुयाल ने विलेन बन जीता दिल
'युध्रा' में सिद्धांत की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री मालविका मोहनन के साथ बनी है। राघव जुयाल भी इस फिल्म अहम हिस्सा हैं। इसमें राम कपूर, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव और राज अर्जुन भी अहम भूमिकाओं में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'युद्धरा' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है। बॉक्स ऑफिस पर 'युध्रा' का सामना श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' से हो रहा है।