सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे फिर आए साथ, सेट से लीक हुई तस्वीर
क्या है खबर?
अनन्या पांडे पिछली बार फिल्म 'CTRL' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें अनन्या दर्शकों को AI के खतरों से आगाह कराती दिखीं।
आने वाले समय में अनन्या कई फिल्मों में नजर आएंगी और अब उनके खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है।
दरअसल, अनन्या ने एक बार फिर सिद्धांत चतुर्वेदी से हाथ मिलाया है। 'गहराइयां' के बाद यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग है।
रिपोर्ट
समुद्र किनारे दिखे अनन्या और सिद्धांत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या और सिद्धांत एक बार फिर साथ आ गए हैं। सेट से अनन्या और सिद्धांत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, जिसमें दोनों समुद्र के किनारे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में बाकी क्रू सदस्य भी दिख रहे हैं।
कहा जा रहा है कि अनन्या और सिद्धांत ने एक परियोजना के लिए एक बार फिर हाथ मिलाया है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
ट्विटर पोस्ट
देखें तस्वीर
#SiddhantChaturvedi and #AnanyaPanday were spotted together at a unknown project . #TheRealTalkin pic.twitter.com/H9SBIymyQT
— Tʜᴇ Rᴇᴀʟ Tᴀʟᴋ (@Therealtalkin) March 5, 2025
आगामी फिल्में
ये हैं अनन्या की आगामी फिल्में
सिद्धांत की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'धड़क 2' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।
इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं, वहीं इसके निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है। इसके अलावा सिद्धांत के पास फिल्म 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' भी है।
उधर, अनन्या 'तू मेरा मैं तेरी', 'चांद मेरा दिल' और 'केसरी चैप्टर 2' जैसी बहुचर्चित फिल्मों में नजर आएंगी।