श्वेता तिवारी का खुलासा, कहा- फिल्मी हस्तियां टीवी कलाकारों के साथ करती हैं भेदभाव
श्वेता तिवारी, रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' से OTT पर डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज के जरिए रोहित अपने चर्चित कॉप यूनिवर्स को OTT पर ला रहे हैं। 5 जनवरी को इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। मीडिया से बातचीत में श्वेता ने रोहित के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। इस दौरान उन्होंने फिल्मी हस्तियों का टीवी कलाकारों के प्रति व्यवहार के बारे में भी बताया।
बिना किरदार जाने श्वेता ने भर दी थी हामी
मीडिया से बातचीत में श्वेता ने बताया कि रोहित की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात है। इसलिए, जब उन्हें रोहित के ऑफिस से फोन आया, तो उन्होंने बिना अपने किरदार के बारे में सुने ही इसके लिए हामी भर दी। इससे पहले वह रोहित के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने कहा कि रोहित की खास बात यह है कि वह सबकी सहजता का ध्यान रखते हैं।
टीवी कलाकारों को छोटा महसूस कराया जाता है
श्वेता ने बताया कि रोहित ने टीवी कलाकार होने के लिए उन्हें कभी छोटा महसूस नहीं कराया। उन्होंने बताया कि फिल्मी हस्तियां कई बार टीवी कलाकारों के साथ भेदभाव करती हैं। उन्होंने कहा, "जब आप फिल्मी लोगों से मिलते हैं, तो कभी-कभी वे आपको छोटा महसूस कराते हैं क्योंकि आप टीवी कलाकार हैं। हालांकि, इस सेट पर सभी को समान सम्मान दिया जाता था। यहां काम करना बेहतरीन था। यह टीम बेहतरीन थी।"
एक्शन से भरपूर है 'इंडियन पुलिस फोर्स'
'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी। इस शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे। इसमें श्वेता के अलावा निकितिन धीर और ऋतुराज सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह न सिर्फ रोहित, बल्कि सिद्धार्थ और शिल्पा के करियर की भी पहली सीरीज है। 7 एपिसोड की यह सीरीज एक्शन से भरपूर है।
'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगी श्वेता
इस वेब सीरीज के बाद श्वेता रोहित के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगी। शो के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली। इस फिल्म में वह खुफिया अधिकारी बनी हैं। 'सिंघम अगेन' अपने कलाकारों की वजह से चर्चा में है। इसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत 2011 में आई 'सिंघम' के साथ की थी। इसके बाद 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स', 2018 में 'सिम्बा' और 2020 में 'सूर्यवंशी' इस यूनिवर्स का हिस्सा बनी। अब 'सिंघम अगेन' इस कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।