श्वेता तिवारी हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जानिए उनका कार कलेक्शन
क्या है खबर?
श्वेता तिवारी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ दिलकश अदाओं से करोड़ों लोगों का दिल जीता है।
उन्होंने 2000 में टीवी शो 'आने वाला पल' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन श्वेता को पहचान 'कसौटी जिंदगी की' से मिली।
4 अक्टूबर को श्वेता अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मीं श्वेता का पहला वेतन महज 500 रुपये था, लेकिन आज वह करोड़ों की मालकिन हैं।
संपत्ति
सालाना आय 10 करोड़ रुपये से अधिक
पिंकविला के अनुसार, श्वेता 81 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं।
वह एक साल में 10 करोड़ रुपये से अधिक कमा लेती हैं।
श्वेता टीवी शो के लिए प्रति एपिसोड 3 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा उनकी कमाई फिल्मों, विज्ञापन, सोशल मीडिया और मॉडलिंग से होती है।
श्वेता का मुंबई के कांदीवली में एक आलीशान घर है, जहां वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं।
कार कलेक्शन
श्वेता के पास हैं ये गाड़ियां
श्वेता के पास BMW 7 सीरीज (1.4 करोड़ रुपये) और ऑडी A4 (45 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़िया हैं।
उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें 'मेरे डैड की दुल्हन', 'बाल वीर', 'जाने क्या बात हुई', 'कहानी घर-घर की' शामिल हैं।
इनके अलावा श्वेता कई रियलिटी शो की मेजबानी भी कर चुकी हैं।
अभिनेत्री 'बिग बॉस 4' का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। इस शो के लिए उन्होंने प्रति सप्ताह 5 लाख रुपये लिए थे।