LOADING...
श्वेता तिवारी और करण जौहर ने पहली बार मिलाया हाथ, जानिए कैसा होगा किरदार 
करण जौहर की वेब सीरीज में नजर आएंगी श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी और करण जौहर ने पहली बार मिलाया हाथ, जानिए कैसा होगा किरदार 

Jul 25, 2024
05:09 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री श्वेता तिवारी करीब 3 दशकों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। इस दौरान अपने अलग-अलग किरदार और रिएलिटी शो से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। श्वेता को आखिरी बार रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। अब श्वेता ने अपनी आगामी परियोजना के लिए जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है।

बयान

पहली बार डॉन की भूमिका निभाएंगी श्वेता

श्वेता और करण बेहद दिलचस्प वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज में अभिनेत्री पहली बार एक डॉन की भूमिका में नजर आएंगी। न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में श्वेता ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा, "मैं धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी वेब सीरीज कर रही हूं। इसमें मैं एक डॉन जैसा किरदार निभा रही हूं। यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और इसलिए मैं इसे करना चाहती थी।"

श्वेता

छोटी भूमिकाएं निभाने को तैयार श्वेता

श्वेता ने बताया कि वह छोटी भूमिकाएं निभाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा कहती हूं जो पसंद है वही करो। मैं टेलीविजन में बड़ी-बड़ी भूमिका निभाई हैं, लेकिन जब मैं कुछ नया करने की कोशिश करती हूं तो मैं अलग-अलग किरदार निभाना चाहती हूं। मुझे पता है अगर मुझे किसी दिग्गज निर्देशक और अभिनेता के साथ काम करना है, तो मुझे छोटी भूमिकाएं स्वीकार करनी होंगी।" श्वेता और करण की सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

Advertisement