क्रिकेटर शुभमन गिल अब अभिनय में आजमाएंगे हाथ? बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कही यह बात
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली इस एनिमेटेड फिल्म के हिंदी और पंजाबी वर्जन को गिल ने अपनी आवाज दी है। भारत के स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर की आवाज बनने के साथ ही गिल ने मनोरंजन की दुनिया में अपना कदम रखा है। अब हाल ही में उन्होंने कैमरे के पीछे से आगे आकर अपने बॉलीवुड डेब्यू करने पर बात की है।
अभिनय करना चाहते हैं गिल
हाल ही में न्यूज18 के साथ बातचीत के दौरान गिल ने अभिनय में हाथ आजमाने पर बात की। गिल का कहना है कि वह किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगे या नहीं यह बात उन्हें नहीं पता, लेकिन वह अभिनय करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "अभिनय एक कला है, जिसे मैं सीखना चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि मैं कभी फिल्म करूंगा, शायद में करूं या शायद न भी करूं, लेकिन यह कुछ ऐसा है, जिसके बारे में मैं उत्साहित हूं।"
बताया क्यों लिया 'स्पाइडर-मैन' डब करने का फैसला
इसके आगे गिल ने कहा, "जब मैं इस अभिनय कला के बारे में कहता हूं तो मेरा मतलब है कि मैं इसे सीखने के लिए वर्कशॉप लेना चाहता हूं। इसी वजह से मैंने इस फिल्म को डब किया है। मैंने सोचा कि इससे मुझे अनुभव होगा।" उन्होंने कहा, "किसी ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाना, जो आप नहीं है, आसान नहीं है। मैं भी यह कला चाहता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कैमरे के सामने जाकर यह कभी करूंगा।"
थ्रिल और ड्रामे से भरपूर फिल्म में करना चाहते हैं काम
आखिर में जब गिल से सवाल किया गया कि अगर उन्हें किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलता है तो वह किस शैली की फिल्मों में अभिनय करना पसंद करेंगे तो उन्होंने थ्रिलर और ड्रामे को चुना। इसके बाद गिल ने बताया कि वह अल पचीनो, रॉबर्ट डी नीरो, जॉनी डेप, क्रिश्चियन बेल और टॉम हार्डी जैसे अभिनेताओं के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें उनके द्वारा की जानी वाली फिल्में काफी पसंद आती हैं।
इस दिन आएगी 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स'
'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' 1 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म अंग्रेजी समेत हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली भाषा में रिलीज होगी। यह फिल्म 2018 में आई 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' की अगली किस्त है, जिस वजह से प्रशंसक भी फिल्म को लेकर काफी उत्सुतक हैं। बता दें कि यह फिल्म एक साथ इतनी भाषाओं में रिलीज होने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है।