Page Loader
कंफर्म! श्रुति हासन का हुआ ब्रेकअप, माइकल कोरसेल ने खुद किया ऐलान

कंफर्म! श्रुति हासन का हुआ ब्रेकअप, माइकल कोरसेल ने खुद किया ऐलान

Apr 27, 2019
01:06 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री श्रुति हासन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, श्रुति का इटैलियन बॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल से ब्रेकअप हो गया है। पिछले काफी समय से श्रुति माइकल को डेट कर रहीं थीं। कहा जा रहा था कि दोनों शादी भी करने वाले हैं। ब्रेकअप की बात को खुद माइकल ने कंफर्म किया है। माइकल ने श्रुति के साथ फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है।

पोस्ट

माइकल ने खुद किया कंफर्म

माइकल ने श्रुति के साथ एक फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'भगवान को शायद मंजूर नहीं इसलिए हमें अलग होना पड़ रहा है। लेकिन ये यंग लेडी हमेशा मेरी बेस्ट मेट रहेगी।' माइकल की पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की राहें अब अलग हो गईं हैं। पोस्ट से लग रहा है कि दोनों ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त रहने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

माइकल ने किया ट्वीट

जानकारी

'लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन' है ब्रेकअप की वजह?

काफी समय से श्रुति और माइकल के ब्रेकअप की खबरें आ रहीं थीं, दोनों ने इस पर कुछ नहीं कहा था। लेकिन माइकल की पोस्ट ने अब न्यूज को कंफर्म कर दिया है। इनके 'लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन' को ब्रेकअप की वजह माना जा रहा है।

परिचय

ब्रिटिश थियेटर आर्टिस्ट हैं माइकल

श्रुति ने अपने रिश्ते को कभी छुपाकर नहीं रखा। वह माइकल के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती थीं। बता दें कि माइकल ब्रिटिश थिएटर आर्टिस्ट हैं। वो लंदन बेस्ड थिएटर ग्रुप 'डीप डाइविंग मैन' से जुड़े हुए हैं। उन्होंने ड्रामा सेंटर लंदन से ग्रैजुएशन किया है। माइकल लगातार भारत आते-जाते रहते थे। माइकल, कमल हासन से भी मुलाकात कर चुके थे। उन्होंने कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम-2 में काम किया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अपने दोस्त और माइकल के साथ श्रुति

श्रुति का वर्क फ्रंट

सिंगिग पर कर रही हैं फोकस

श्रुति की आखिरी रिलीज़ साल 2017 में आई फिल्म 'सिंघम 3' थी। फिल्म में श्रुति के साथ अभिनेता सूर्या नजर आए थे। श्रुति, गायिका भी हैं और इस समय अपनी सिंगिग पर फोकस कर रही हैं। श्रुति ने अपना पहला गाना छह साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म 'थेवर मगन' में गाया था। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म 'चाची 420' में अपने पिता के साथ भी एक गाना गाया है।