Page Loader
श्रुति हासन ने मानसिक बीमारी से जूझने वाली खबरों को कहा फर्जी, बताई सच्चाई
क्या सच में श्रुति हासन मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं? (तस्वीर- इंस्टा/@shrutzhaasan)

श्रुति हासन ने मानसिक बीमारी से जूझने वाली खबरों को कहा फर्जी, बताई सच्चाई

Jan 13, 2023
07:34 pm

क्या है खबर?

कमल हासन की बेटी और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री श्रुति हासन जल्द ही केएस रवींद्र द्वारा निर्देशित फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' में नजर आएंगी। 'वाल्टेयर वीरय्या' में चिरंजीवी और रवि तेजा भी हैं। बीते दिनों अभिनेत्री इस फिल्म के प्री-लॉन्च कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थीं, जिसके बाद से अटकलें लगाई गई कि उन्होंने मानसिक समस्याओं की वजह से कार्यक्रम में भाग नहीं लिया है। अब श्रुति ने खुद पिछले कुछ दिनों से चल रही इन खबरों की आलोचना की है।

श्रुति

श्रुति हासन ने की आलोचना

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन खबरों के स्क्रीनशॉर्ट साझा करते हुए लिखा, 'तो बात यह है कि इस तरह की गलत सूचना और इस विषय को अत्याधिक नाटकीय अंदाज में पेश करने की वजह से ही लोग इसपर बात करने से डरते हैं। मैं हमेशा मेंटल हेल्थ पर बात करती रहूंगी। मैं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखती रहूंगी। मुझे वायरल बुखार था, जिसके कारण मैंने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट