
श्रुति हासन ने पैन इंडिया फिल्मों को लेकर की बात, बोलीं- शुरुआत से हूं इनका हिस्सा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।
श्रुति ने बतौर बाल कलाकार अभिनय की दुनिया में कदम रखा और कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहीं।
अब श्रुति ने अपने सफर और 'पैन इंडिया स्टार' टैग को लेकर बात की।
उनका कहना है कि वह उन सितारों से अपनी तुलना नहीं करती, जो अब पैन इंडिया फिल्में कर रहे हैं, जिसे वह वर्षों से करती आ रही हैं।
पैन इंडिया
पैन इंडिया फिल्मों को लेकर कही ये बात
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में श्रुति ने इस बात पर जोर दिया कि वह हमेशा से ही पैन इंडिया फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
वह कहती हैं कि उन्हें पैन इंडिया के किसी कीड़े नहीं काटा है, लेकिन वह लंबे समय से विभिन्न उद्योगों में काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, "अगर आप 11 साल पहले के मेरे इंटरव्यू देखेंगे तो मेरा लक्ष्य हमेशा से ही पैन इंडिया होने का रहा है और मैंने इसी शब्द का इस्तेमाल किया है।"
तुलना
दूसरे सितारों से अपनी तुलना नहीं करतीं श्रुति
श्रुति ने आगे कहा, "जिस समय मैंने शुरुआत की थी उस समय सोशल मीडिया या OTT नहीं था। मुझे लगता है कि बहुत से लोगों ने मेरा काम देखा होगा, लेकिन मैं अपने जीवन की हर यात्रा और चरण से खुश हूं।"
साथ ही अभिनेत्री ने कहा, "मैंने वास्तव में कभी भी किसी अभिनेता या अभिनेत्री से अपनी तुलना नहीं की है। मैंने अपने करियर में बस एक रास्ता अपनाया है, जो उस समय मुझे स्वाभाविक लगा।"
संगीत
श्रुति जल्द लेकर आएंगी नए गाने
श्रुति एक सफल अभिनेत्री होने के अलावा मशहूर गायिका भी हैं। उनके कई एल्बम और गाने रिलीज हो चुके हैं।
हाल ही में उनका गाना 'मॉन्स्टर मशीन' आया है, जिसे दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया है। ऐसे में श्रुति का कहना है कि उनके प्रशंसकों को अभी और भी गाने सुनने को मिलेंगे।
वह 'मॉन्स्टर मशीन' को मिली प्रतिक्रिया से भी काफी खुश हैं। साथ ही श्रुति ने ज्यादा लाइव शो करने की भी बात कही है।
आगामी फिल्में
अब इन फिल्मों में दिखाई देंगी श्रुति
श्रुति हाल ही में प्रभास के साथ फिल्म 'सालार' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी।
अब वह अदिवी शेष के साथ तेलुगु-हिंदी फिल्म 'डकैत' में नजर आएंगी। श्रुति ने बताया कि यह एक प्रेम कहानी है, जो बहुत अनोखी है। इसमें उनका किरदार बहुत खूबसूरत है, जिसके मिलने के बाद से ही वह बहुत उत्साहित हैं।
उन्होंने विवेक कालरा के साथ भी अपने अंग्रेजी प्रोजेक्ट 'चेन्नई स्टोरीज' की घोषणा की है।
जानकारी
2000 में तेलुगु फिल्म से शुरू किया सफर
श्रुति हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा रही हैं। पिछले साल अभिनेत्री अंग्रेजी फिल्म 'द आई' में भी नजर आई थीं। मालूम हो कि अभिनेत्री ने 2000 में तेलुगु फिल्म 'हे राम' फिल्म से अपना सफर शुरू किया था।