श्रिया सरन की 'म्यूजिक स्कूल' का पहला गाना 'पढ़ते जाओ बच्चा' जारी, नया पोस्टर भी आया
क्या है खबर?
श्रिया सरन आजकल अपनी आगामी फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसमें वह अभिनेता शरमन जोशी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
बुधवार को निर्माताओं ने 'म्यूजिक स्कूल' का पहला गाना 'पढ़ते जाओ बच्चा' जारी कर दिया है, जिसे देख श्रिया और शरमन के प्रशंसक फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। इस गाने को उस्ताद इलैयाराजा ने संगीत दिया है।
इसके साथ निर्माताओं ने 'म्यूजिक स्कूल' का नया पोस्टर भी साझा किया है।
फिल्म
इन भाषाओं में रिलीज होगी 'म्यूजिक स्कूल'
'म्यूजिक स्कूल' 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक पापा राव बियाला ने किया है।
फिल्म में श्रिया और शरमन के अलावा सुहासिनी मुले, प्रकाश राज, बेंजामिन गिलानी, श्रीकांत अयंगर, मोना अंबेगांवकर और अन्य कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' हिंदी सहित तेलुगू और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'म्यूजिक स्कूल' में कुल 11 गाने होंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
SHRIYA SARAN - SHARMAN JOSHI: ‘MUSIC SCHOOL’ FIRST SINGLE OUT NOW... #PadhteJaoBaccha - the first single from #MusicSchool - composed by maestro #Ilaiyaraaja - is out now… Link: https://t.co/03mtyqbRwZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2023
Directed and produced by Paparao Biyyala... #DilRaju presents the #Telugu… pic.twitter.com/BFP8cELK8L