श्रिया सरन के पास है इतनी संपत्ति, इन महंगी गाड़ियों की हैं मालकिन
श्रिया सरन का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा के अलावा बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया है। श्रिया के परिवार से कोई भी व्यक्ति फिल्मी दुनिया से संबंध नहीं रखता है। इसके बावजूद अभिनेत्री ने भारतीय सिनेमा में अपनी एक खास पहचान बनाई है। श्रिया आज (11 सितंबर) अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये तक लेती हैं श्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रिया लगभग 75 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक महीने में 25 लाख रुपये तक की कमाई करती हैं, जबकि उनकी सालाना आय 3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई मॉडलिंग, विज्ञापन और अवॉर्ड शो से होती है, जिसके लिए वह लगभग 40 लाख रुपये लेती है। श्रिया प्रति फिल्म के लिए निर्माताओं से 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
श्रिया के पास हैं ये गाड़ियां
श्रिया मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट की भी मालिक हैं, जहां वह अपने पति आंद्रेई कोसचीव और बेटी राधा के साथ रहती हैं। अभिनेत्री के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं, जिसमें मर्सिडीज S-क्लास (1.40 करोड़ रुपये), जगुआर XF (55.69 लाख रुपये), ऑडी Q7 (80 लाख रुपये) और BMW 7 सीरीज (1.4 करोड़ रुपये) शामिल हैं। बता दें, श्रिया अब तक 'तुझे मेरी कसम', 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' और 'दृश्यम' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।