बॉलीवुड के इन सितारों के नाम होगा मई का महीना, रिलीज हो रहीं ये चर्चित फिल्में
अप्रैल के महीने में कई फिल्में दर्शकों के बीच आईं। हालांकि, ज्यादातर फिल्में दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। अब सिने प्रेमियों को मई का इंतजार है, क्योंकि इस महीने भी कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक तरफ जहां राजकुमार राव फिल्म 'श्रीकांत' लेकर आ रहे हैं, वहीं मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' भी कतार में हैं। आइए एक नजर डालते हैं मई में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्मों पर।
'श्रीकांत'
शुरुआत इसी फिल्म से करते हैं, जिसमें राजकुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 'श्रीकांत' का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने मिलकर किया है। फिल्म में राजकुमार के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। यह फिल्म 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है।
'मिस्टर एंड मिसेज माही'
यह एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसमें जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। यह इस महीने में आने वाली राजकुमार की दूसरी फिल्म होगी। शरण शर्मा के निर्देशन में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार और जाह्नवी की जोड़ी दूसरी बार पर्दे पर नजर आएगी। इससे पहले दोनों फिल्म 'रूही' में साथ दिखे थे। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी। हालांकि, पहले यह इस साल 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।
'भैया जी'
मनोज बाजपेयी एक शानदार अभिनेता हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'साइलेंस 2' में देखा गया था, जिसमें एक बार फिर उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। पिछले कुछ समय से मनोज फिल्म 'भैया जी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि ये मनोज के करियर की 100वीं फिल्म है। अपूर्व सिंह कर्की के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों का रुख कर रही है।'
'टिप्सी' और 'कर्तम भुगतम'
'आशिकी' में लीड रोल करने वाले दीपक तिजोरी 'टिप्सी' के जरिए निर्देशन में उतर रहे हैं। 'टिप्सी' में 3 महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। यह 10 मई को सिनेमाघरों में आएगी। उधर श्रेयस तलपड़े और विजय राज अभिनीत मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 'कर्तम भुगतम' 17 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक सोहम शाह हैं। 'कर्तम भुगतम' का अर्थ है- जैसा करोगे, वैसा भरोगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम 5 भाषाओं में रिलीज होगी।
'हीरामंडी'
मई की धमाकेदार शुरुआत निर्देशक संजय लीला भंसाली ने OTT पर अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' से कर दी है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला की खासतौर से खूब तारीफ हो रही है। यह सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।