Page Loader
श्रेयस तलपड़े ने किया अपनी नई फिल्म 'कपकपी' का ऐलान, तुषार कपूर भी आएंगे नजर
श्रेयस तलपड़े ने किया अपनी नई फिल्म 'कपकपी' का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

श्रेयस तलपड़े ने किया अपनी नई फिल्म 'कपकपी' का ऐलान, तुषार कपूर भी आएंगे नजर

Mar 21, 2024
12:10 pm

क्या है खबर?

श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'लव यू शंकर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब इस बीच श्रेयस ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'कपकपी' रखा गया है। हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इस फिर में दिग्गज अभिनता तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

कपकपी

रिलीज तारीख का नहीं हुआ ऐलान

'गोलमाल 3' और 'गोलमाल रिटर्न्स' के बाद यह श्रेयस और तुषार के बीच तीसरा सहयोग है। फिल्म के निर्देशन की कमान संगीथ सिवन ने संभाली है। जयेश पटेल इस फिल्म के निर्माता हैं। 'कपकपी' का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि श्रेयस को पिछले साल दिसंबर के महीने में दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए मोशन पोस्टर