
श्रेयस तलपड़े की 'लव यू शंकर' का ट्रेलर जारी, हिंदी समेत इन भाषाओं में होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'लव यू शंकर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस फिल्म में काजोल की बहन और अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अभिमन्यु सिंह और हेमंत पांडे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
अब निर्माताओं ने 'लव यू शंकर' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें श्रेयस भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।
लव यू शंकर
19 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
'लव यू शंकर' के निर्देशन की कमान राजीव एस रुइया ने संभाली है तो वहीं तेजस देसाई और सुनीता देसाई इस फिल्म के निर्माता हैं।
यह फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को आप हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'लव यू शंकर' का सामना एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
'लव यू शंकर' का ट्रेलर आया सामने
SHREYAS TALPADE - TANISHAA MUKERJI: ‘LUV YOU SHANKAR’ TRAILER OUT NOW… 19 APRIL RELEASE… On the auspicious occasion of #GudiPadwa, the makers of #LuvYouShankar unveil #LuvYouShankarTrailer.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2024
Stars #ShreyasTalpade, #TanishaaMukerji, #AbhimanyuSingh and #HemantPandey.… pic.twitter.com/dxplV3N1UC