Page Loader
श्रेयस तलपड़े अपनी खराब सेहत पर बोले- पत्नी हमेशा समझाती थी, लेकिन मैंने एक नहीं सुनी   
श्रेयस तलपड़े ने की अपनी सेहत पर खुलकर बात (तस्वीर: एक्स/@shreyastalpade1)

श्रेयस तलपड़े अपनी खराब सेहत पर बोले- पत्नी हमेशा समझाती थी, लेकिन मैंने एक नहीं सुनी   

लेखन पलक
Feb 29, 2024
02:10 pm

क्या है खबर?

पिछले साल के अंत में श्रेयस तलपड़े की स्वाथ्य संबंधी खबर ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया था। अभिनेता को हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी जान पर बन आई थी। हालांकि, अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। अब उन्होंने बताया कि कैसे यह घटना उनसे ज्यादा उनकी पत्नी दीप्ति के लिए दिल दहलाने वाली थी। इसके साथ ही श्रेयस ने अब अपने बोझ को हल्का करने और अपने स्वास्थ्य को हल्के में न लेने के बारे में खुलकर बात की।

दर्द

पत्नी की स्थिति पर छलका श्रेयस का दर्द

मिड डे को दिए इंटरव्यू में श्रेयस ने जीवन में दूसरा मौका मिलने का श्रेय पत्नी दीप्ति को दिया। उन्होंने जोर देकर कहा, "अगर वह वहां नहीं होतीं तो हम आज बात नहीं कर रहे होते।" अभिनेता बोले कि दुर्भाग्य से उनका सदमा मेरे सदमे से बड़ा है, क्योंकि जहां यह मेरे लिए रुका, वहीं उनके लिए शुरू हुआ। उनके अनुसार, दीप्ति को फिर जीने की कोशिश करते देखना मुश्किल है और इस माहौल को ठीक होने में समय लगेगा।

जुनून

अवसर ना खोने के चक्कर में दिप्ती की नहीं सुनते थे श्रेयस

श्रेयस हमेशा से काम के प्रति जुनूनी रहे हैं। वह बोले, "दीप्ति कहती थी कि काम के पीछे इतना मत भागो, लेकिन मैंने उसकी नहीं सुनी।" श्रेयस ने 'पुष्पा' की डबिंग का वाकया याद करते हुए बताया कि वह उस दौरान पहले ही वह 2 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में दिप्ती उनसे कहती थीं कि वह आराम कब करेंगे। अवसर ना खोने के जुनून में उन्होंने उनकी नहीं सुनी। हालांकि, अब वह नियम से चलना चाहते हैं।

रफ्तार

अब काम के पीछे पागल नहीं होना चाहते अभिनेता 

श्रेयस का कहना है कि यह महत्वपूर्ण है कि कोई भी जीवन और स्वास्थ्य को हल्के में ना लें। वह कहते हैं, "मैं अब अपनी गति धीमी करना चाहता हूं। मैं वही व्यक्ति नहीं बनना चाहता, जो काम के पीछे पागल था क्योंकि काम है और आप भाग्यानुसार ही काम करेंगे।" अभिनेता को अब इस बात की चिंता सताती है कि अगर वह अपनी बेटी के साथ समय बिताने के लिए वहां नहीं हुए तो क्या होगा।

शूटिंग

एक्शन सीन करने की श्रेयस को मनाही

श्रेयस अगली बार अहमद खान निर्देशित 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगे। अभिनेता ने बताया कि अब काम पर भी चीजें बदल गई हैं। वह बोले, "मेरे डॉक्टरों ने मुझे शूटिंग करने की अनुमति दे दी है, लेकिन यह केवल डायलॉग बोलने तक ही सीमित है।" उनके अनुसार वह अभी 3-4 महीनों तक कोई एक्शन सीन नहीं कर सकते हैं। हालांकि, जब उनकी सेहत अच्छी हो जाएगी, तब वह धीरे-धीरे चीजें पटरी पर ला सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

श्रेयस ने साल 2004 में दीप्ति से शादी की थी। उनके एक बेटी है, जिसका नाम आदया है। बता दें, अभिनेता अपनी पत्नी का साथ पाकर बेहद खुश हैं। बता दें, श्रेयस और अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' 20 दिसंबर को रिलीज होगी।