
श्रेयस तलपड़े की 'कर्तम भुगतम' की कमाई में मामूली बढ़त, तीसरे दिन कमाए इतने लाख रुपये
क्या है खबर?
अभिनेता श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'कर्तम भुगतम' को बीते शुक्रवार यानी 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में विजय राज भी मुख्य भूमिका में हैं।
दोनों के काम ने बेशक समीक्षकों का दिल जीत लिया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हो रहे।
फिल्म की दैनिक कमाई शुरुआत से लाखों में सिमटी हुई है। हालांकि, वीकेंड पर 'कर्तम भुगतम' की दैनिक कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली है।
बॉक्स ऑफिस
'कर्तम भुगतम' ने तीसरे दिन कमाए 32 लाख रुपये
अब 'कर्तम भुगतम' के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) इस फिल्म ने 32 लाख रुपये का कारोबार किया।
'कर्तम भुगतम' ने महज 16 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन यह फिल्म 26 लाख रुपये कमाने में सफल रही।
इसी के साथ अब 'कर्तम भुगतम' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74 लाख रुपये हो गया है।
कर्तम भुगतम
सोहम पी शाह ने किया है फिल्म का निर्देशन
'काल' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सोहम पी शाह ने 'कर्तम भुगतम' का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने लिखी है। मधु और अक्षा परदासनी जैसे सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं।
'कर्तम भुगतम' को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकते हैं।
'कर्तम भुगतम' के जरिए श्रेयस ने एक ऐसी दुनिया की झलक पेश की है, जहां वह (मानव) मनोविज्ञान ज्योतिष के रहस्यों से टकराता है।