
शाहरुख खान ने फिल्म के प्रचार में लगाया एड़ी-चोटी का जोर, श्रेयस तलपड़े ने खोला राज
क्या है खबर?
अभिनेता श्रेयस तलपड़े इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कर्तम भुगतम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनकी इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ। आजकल श्रेयस इसी के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।
हाल ही में फिल्म का प्रचार करते हुए श्रेयर ने अपनी पिछली फिल्मों के सह-कलाकारों को लेकर भी कई खुलासे किए।
उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव भी बताया।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोले श्रेयस।
बयान
'ओम शांति ओम' पर बोले श्रेयस
RJ सिद्धार्थ कन्नन से श्रेयस ने कहा, "शाहरुख 'ओम शांति ओम' को साल की सबसे बड़ी हिट बनाना चाहते थे और इसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे। वो जिस तरह से आधी रात को या किसी भी वक्त नया आइडिया लेकर आते थे और फिल्म की मार्केटिंग की रणनीतियां बनाते थे, वो सब सीखना मेरे लिए सबसे बड़ा अनुभव रहा।"
'ओम शांति ओम' के लिए शाहरुख का प्रचार-प्रसार देख श्रेयस दंग रह गए थे।
खुलासा
वॉशरूम के अंदर भी प्रचार की रणनीति बनाते थे शाहरुख
बातचीत में श्रेयस कहते हैं, "हम लंदन के एक होटल के कमरे में वॉशरूम में एक साथ बैठे थे। दीपिका पादुकोण बाहर इंटरव्यू दे रही थीं और फिल्म का प्रीमियर शाम को होने वाला था। उधर शाहरुख वॉशरूम के अंदर भी अपना आइडिया बता रहे थे। वह मुझे बोले, "आप और मैं रेड कार्पेट पर डांस करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करेंगे।" शाहरुख अपने स्टारडम को कभी हल्के में नहीं लेते।"
किस्सा
आखिर मिनट तक चैन से नहीं बैठते शाहरुख
श्रेयस बोले, "शाहरुख इतने सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। वह सुपरस्टार हैं, लेकिन वह स्टारडम पर ऐतबार नहीं करते। वह ये नहीं सोचते कि मैं सुपरस्टार हूं और मुझे मेरी फिल्म के प्रचार की जरूरत नहीं।"
उन्होंने कहा, "बेशक लोग उनकी फिल्म के प्रीमियर के लिए आएंगे, लेकिन शाहरुख ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए आखिरी मिनट तक अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाते रहते हैं। शाहरुख अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।"
पोल
रात 11 बजे भी ये काम कर रहे थे शाहरुख
श्रेयस ने कहा, "पिछली रात 11 बजे मैं लंदन में जब मैं तैयार हो रहा था। शाहरुख मेरे होटले के कमरे में आए। मुझे लगा रूम सर्विस होगी। दरवाजा खोला तो शाहरुख थे, जो अगले दिन की मार्केटिंग रणनीतियां बनाने के लिए मेरे पाए आए थे।"
उन्होंने कहा, "हमारे नाश्ता करने से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने तक, उन्होंने पूरा चार्ट बनाया हुआ था। उनकी PR टीम में से कोई इसे समझा सकता था, लेकिन उन्होंने इसे खुद ही किया।"
जानकारी
'ओम शांति ओम' में शाहरुख के दोस्त बने थे श्रेयस
फराह खान के निर्देशन में बनी ओम शांति ओम 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था और इसके बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में श्रेयस, ओम (शाहरुख) के दोस्त 'पप्पू मास्टर' की भूमिका में थे।