
श्रेयस तलपड़े ने 10 साल पुरानी फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' को लेकर मांगी माफी, जानिए वजह
क्या है खबर?
अभिनेता श्रेयस तलपड़े को उनकी साल 2012 में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' के एक सीन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।
एक वीडियो में श्रेयस को एक गाड़ी के सामने बने 'ओम' चिन्ह पर पैर लगाकर उसे रोकते हुए देखा जा सकता है।
अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने लोगों की संस्कृति और धर्म का अपमान किया है।
अब श्रेयस ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा कर इस मामले पर माफी मांगी है।
श्रेयस
श्रेयस ने कही ये बात
उन्होंने लिखा, 'जब कोई शूटिंग कर रहा होता है तो बहुत सारे कारक होते हैं। जिसमें एक सीक्वेंस के दौरान एक मानसिकता, विशेष रूप से एक्शन दृश्य और निर्देशक की जरूरतें और बहुत सी अन्य चीजें शामिल होती हैं। यह वीडियो में जो कुछ आप देख रहे हैं उसके लिए मैं खुद को सही नहीं ठहरा रहा। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं कभी भी जानबूझकर किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा या ऐसा कुछ नहीं दोहराऊंगा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Apologies 🙏 https://t.co/zEKBEN92qY pic.twitter.com/jr6w3Mku6n
— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) February 13, 2023