
श्रेयस तलपड़े की पत्नी ने दिया सेहत का हाल, बोलीं- हालत स्थिर, जल्द मिलेगी छुट्टी
क्या है खबर?
अभिनेता श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
श्रेयस फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहे थे, जहां वह अचानक गिर गए और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई।
अब अभिनेता की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और बताया कि उनकी हालत स्थिर है। अभिनेता को कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
बयान
इंस्टाग्राम पर साझा किया पोस्ट
श्रेयस की पत्नी दीप्ति ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर अभिनेता का सेहत का हाल बताया है और सभी का आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ' मैं अपने पति के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मुझे सभी को यह बताते हुए बहुत राहत मिल रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी भी दे दी जाएगी।'
बयान
निजता का सम्मान करने की कही बात
इसके साथ ही दीप्ति ने अभिनेता के ठीक होने तक उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। साथ ही डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने लिखा, 'मेडिकल टीम की देखभाल और समय पर प्रतिक्रिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम उनके आभारी हैं। हम सभी से अपनी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं क्योंकि श्रेयस की सेहत में अभी सुधार होना है।'
उन्होंने लोगों से मिल रहे समर्थन को अपनी शक्ति का स्रोत बताया।
बयान
10 मिनट के लिए धड़कना बंद हो गया था अभिनेता का दिल- बॉबी
बॉलीवुड हंमागा से बातचीत के दौरान बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने श्रेयस की पत्नी दीप्ति से बात की थी। ऐसे में उन्हें पता चला कि अभिनेता का दिल 10 मिनट के लिए धड़कना बंद हो गया था।
उन्होंने कहा, "मैंने अभी उनकी पत्नी से बात की। वह बहुत परेशान हो गई थीं। श्रेयस की तकरीबन 10 मिनट के लिए दिल की धड़कन बंद हो गई थी। अब अच्छी बात है कि उनकी तबीयत ठीक है।"
विस्तार
असहज महसूस करने पर श्रेयस को अस्पताल लेकर पहुंची थीं पत्नी
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, श्रेयस ने 14 दिसंबर को पूरे दिन अपनी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग की और वह बिल्कुल ठीक थे। वह सेट पर सभी के साथ मजाक कर रहे थे और उन्होंने ऐसे सीक्वेंस भी शूट किए, जिनमें थोड़ा एक्शन था।
शूटिंग के बाद वह घर गए और अपनी पत्नी को बताया कि वह असहज महसूस कर रहे हैं। इसके बाद उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल लेकर गईं, लेकिन वह रास्ते में ही बेहोश हो गए।
जानकारी
अगले साल आएगी 'वेलकम टू द जंगल'
'वेलकम टू द जंगल' सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा भाग है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और लारा दत्ता समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
फिल्में
ऐसा रहा फिल्मी सफर
श्रेयस ने 2005 में नागेश कुकुनूर की फिल्म 'इकबाल' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी।
इसके बाद श्रेयस फिल्म 'अपना सपना मनी मनी', 'ओम शांति ओम', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'गोलमाल 3', 'हाउसफुल 2' और 'गोलमाल अगेन' जैसी अन्य लोकप्रिय फिल्मों में नजर आए।
अभिनेता ने 2017 में सनी देओल, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी साल अभिनेत्री सुष्मिता सेन को शूटिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ चुका है। अभिनेत्री अपनी वेब सीरीज 'आर्या 3' की शूटिंग कर रही थीं, जब उनकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और उनके दिल में एक स्टेंट लगाया गया था।