अगली खबर
श्रेयस तलपड़े ने किया 'पोश्टर बॉईज' के सीक्वल का ऐलान, शूटिंग शुरू
लेखन
दीक्षा शर्मा
Apr 21, 2023
03:53 pm
क्या है खबर?
अभिनेता श्रेयस तलपड़े की मराठी फिल्म 'पोश्टर बॉईज' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था। ऐसे में दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब 8 साल बाद श्रेयस ने मुंबई में फिल्म 'पोश्टर बॉईज' का 25 फीट का पोस्टर रिलीज कर अपनी फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है।
श्रेयस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडिया साझा किया है।
इसके साथ उन्होंने बताया कि 'पोश्टर बॉईज 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
श्रेयस
पहले भाग से पूरी तरह से अलग होगी कहानी- श्रेयस
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में श्रेयस ने कहा, "हम 8 साल बाद 'पोश्टर बॉईज' के सीक्वल की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं। मैं उन दर्शकों को जानता हूं जो फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। इसलिए मैं सभी को बताना चाहता था कि हम पार्ट 2 के साथ वापस आ रहा है। यह पहले भाग से पूरी तरह से अलग है। साथ ही यह कहानी आज के विषय से जुड़ी हुई है।"