श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक, पिछले 16 दिनों से परेशान गायिका
क्या है खबर?
श्रेया घोषाल एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने खुद अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी है।
श्रेया ने यह भी बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक हुए 16 दिन गुजर गए हैं, लेकिन यह अब तक रिकवर नहीं हो पाया है।
श्रेया ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को यह सूचना दी और उनके एक्स अकाउंट पर किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की अपील की है।
सूचना
13 फरवरी से हैक पड़ा है श्रेया का एक्स अकाउंट
श्रेया ने लिखा, 'हेलो दोस्तों। मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक है। मैंने अपनी तरफ से एक्स की टीम से बात करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। सिर्फ ऑटो जनरेटेड रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। मैं अपना अकाउंट डिलीट भी नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मेरा अकाउंट लॉगिन नहीं हो रहा है। उस अकाउंट से अगर कोई मैसेज आए तो किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और ना ही किसी मैसेज पर भरोसा करें।'
फैन फॉलोइंग
एक्स पर हैं श्रेया के लाखो फॉलोअर्स
श्रेया ने बताया कि उनके अकाउंट पर आने वाले सभी लिंक फर्जी हैं। अगर उनका एक्स अकाउंट रिकवर हुआ तो वह खुद वीडियो के जरिए यह जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर लेंगी।
बता दें कि श्रेया की एक्स पर काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्हें लगभग 70 लाख लोग फॉलो करते हैं। श्रेया पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती थीं।
उधर इंस्टग्राम पर श्रेया के करीब 3 करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं।
चर्चा में गाना
पिछले दिनों 'चिकनी चमेली' गाने को लेकर चर्चा में थीं श्रेया
श्रेया ने पिछले दिनों अपने गाने 'चिकनी चमेली' पर बात की थी, जो ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' का है। इस पर कैटरीना कैफ ने डांस किया है।
श्रेया बोलीं, "मैंने कुछ ऐसे गाने गाए हैं, जिन्हें 'अश्लीलता' की सीमा रेखा पर माना जा सकता है। इसमें 'चिकनी चमेली' भी शामिल है। जब छोटी बच्चियां मेरा यह गाना गाती हैं या इस पर डांस करती हैं तो मझे बड़ी शर्मिंदगी महसूस होती है, क्योंकि वो इसका मतलब नहीं जानतीं।"
लोकप्रियता
देश की लोकप्रिय गायिकाओं में शुमार हैं श्रेया
श्रेया संगीत का जगत का बड़ा नाम हैं। वह 5 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
उन्होंने महज 4 साल की कम उम्र से संगीत सीखना शुरू कर दिया था। यही नहीं श्रेया ने अपनी जादुई आवाज से महज 16 साल की उम्र में सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा' का खिताब जीत लिया था।
इसके बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली ने श्रेया को अपनी फिल्म 'देवदास' में गाने का मौका दिया और श्रेया रातों-रात स्टार बन गईं।