कोलकाता रेप-हत्या मामले पर श्रेया घोषाल ने जमकर निकाली भड़ास, अपना संगीत कार्यक्रम भी किया रद्द
कोलकाता में हुई रेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम से लेकर खास, हर कोई इस पर कड़ी नाराजगी जता रहा है। जानी-मानी गायिका श्रेया घोषाल भी इस घटना से बेहद आहत हैं और इसी बीच अब उन्होंने कोलकाता में हुए अपना एक संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया है। इसे लेकर श्रेया ने एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट प्रशंसकों के साथ साझा किया है। आइए जानते हैं श्रेया ने क्या लिखा।
घटना से आहत श्रेया ने किया ये पोस्ट
श्रेया ने लिखा, 'मैं कोलकाता में हुई भयानक घटना से बहुत प्रभावित हूं। खुद एक महिला होने के नाते जिस क्रूरता से वह गुजरी होगी, उसका विचार ही अकल्पनीय है। मेरी तो रूह कांप जाती है। इस घिनौनी घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया है. दुखते दिल और गुस्से के साथ मैं और मेरे प्रमोटर सितंबर में आयोजित होने वाले मेरे कार्यक्रम को फिलहाल रद्द करना चाहते हैं। 14 सितंबर को आयोजित होने वाला कॉन्सर्ट अब अक्टूबर में होगा।'
हम राक्षसों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं- श्रेया
श्रेया ने आगे लिखा, 'इस कार्यक्रम का हम सभी को काफी इंतजार था, लेकिन मेरे लिए यह कदम उठाना और आप सभी के साथ एकजुटता से जुड़ना बेहद जरूरी है। मैं ईमानदारी से हमारे देश ही नहीं, बल्कि इस दुनिया में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और प्रशंसक इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के हमारे फैसले को स्वीकारेंगे और समझेंगे। हम मानव जाति के राक्षसों के खिलाफ एकजुट हैं।'
यहां देखिए श्रेया का पोस्ट
रेप मामले पर पिछले कुछ हफ्तो में इन सितारों ने उठाई आवाज
पिछले कुछ हफ्तों में, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, रणदीप हुडा और जॉन अब्राहम जैसे कई सितारों ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या पर आवाज उठाई है। हाल ही में अभिनेत्री शबाना आजमी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि निर्भया कांड के बाद भी देश में रेप के मामलों में कम नहीं आई है।
9 अगस्त को डॉक्टर के साथ हुई थी खौफनाक घटना
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभागार में 9 अगस्त को 31 वर्षीय महिला डॉक्टर का बुरी तरह रेप किया गया और बाद में उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से पूरे देश में रोष फैल गया और डॉक्टरों ने 11 दिन की हड़ताल कर दी, जो सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से वापस लौटे। कोलकाता पुलिस ने रेप के आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया, जो अस्पताल का ही नागरिक स्वयंसेवक था। राज्य में अब भी तनाव है।