मिस वर्ल्ड अमेरिका का ताज पहनने वाली पहली भारतीय अमेरिकी बनीं श्री सैनी
श्री सैनी ने मिस वर्ल्ड अमेरिका, 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है और यह उपलब्धि पाने वाली वह पहली भारतीय अमेरिकी बन गई हैं। बता दें कि मिस वर्ल्ड अमेरिका, 2021 का ताजपोशी समारोह अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित किया गया था। श्री को मिस वर्ल्ड अमेरिका, 2021 का ताज मिस वर्ल्ड 2017 डायना हेडन और मिस वर्ल्ड कनाडा 2013 तान्या मेमे ने पहनाया। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
श्री ने माता-पिता को दिया अपनी सफलता का श्रेय
श्री मिस वर्ल्ड पेजेंट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय अमेरिकी हैं। उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूं और थोड़ी घबराई हुई भी हूं। मैं अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।" उन्होंने कहा, "मेरी सफलता का सारा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है। खासतौर पर मेरी मां को, जो हमेशा मेरे लिए खड़ी रही हैं। मैं इस सम्मान के लिए मिस वर्ल्ड अमेरिका का शुक्रिया करना चाहती हूं।"
सोशल मीडिया पर श्री ने शेयर किया वीडियो
श्री ने इन खुशनुमा पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है। वीडियो पोस्ट कर श्री ने लिखा, 'मैं भारतीय मूल की पहली अमेरिकी और मिस वर्ल्ड अमेरिका का ताज पहनने वाली पहली एशियाई हूं। आपके सहयोग और प्यार के बिना यह संभव नहीं था।' श्री के नाना-नानी ने भी अपनी नातिन की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, "हमें उस पर गर्व है। एक सपना सच हो गया है।"
श्री पांच साल की उम्र में हो गई थीं अमेरिका शिफ्ट
श्री सैनी का जन्म 6 जनवरी, 1996 को लुधियाना में हुआ। पांच साल की उम्र में वह अमेरिका शिप्ट हो गईं और बचपन से लेकर पढ़ाई तक सब उन्होंने अमेरिका में ही किया। इस समय श्री वाशिंगटन में रहती हैं और MWA नेशनल ब्यूटी विद ए पर्पस की एंबेसेडर भी हैं। श्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 और मिस इंडिया यूएसए 2017 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
दिल से जुड़ीं बीमारियों से लड़ रहे लोगों की मदद करती आ रहीं हैं श्री
श्री दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करती आ रही हैं और उन्होंने इससे जुड़े कई काम किए हैं। जब श्री केवल 12 साल की थीं तो दिल की बीमारी के कारण उन्हें पेसमेकर लगाना पड़ा था। एक भयानक दुर्घटना में उनके चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई थीं, लेकिन श्री ने इन सबको अपनी परेशानी नहीं, बल्कि ताकत बनाया। तभी तो वह अब तक जीत के कई मुकाम हासिल कर चुकी हैं।