Page Loader
श्रद्धा कपूर ने जीता अपने प्रशंसकों का दिल, सेल्फी लेने में की मदद; वीडियो वायरल 
श्रद्धा कपूर ने की अपने प्रशंसक की मदद (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर ने जीता अपने प्रशंसकों का दिल, सेल्फी लेने में की मदद; वीडियो वायरल 

Oct 22, 2024
11:19 am

क्या है खबर?

श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई हवाई अड्डे पर नजर आ रही हैं। इस दौरान श्रद्धा को एक प्रशंसक की मदद करते हुए देखा गया। दरअसल, श्रद्धा ने हवाई अड्डे पर अपने प्रशंसकों के साथ जमकर सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान जब उनकी एक महिला प्रशंसक को सेल्फी लेने में दिक्कत आई है तो अभिनेत्री ने खुद उनकी मदद की। श्रद्धा के इस स्वभाव की प्रशंसक खूब तारीफ कर रहे हैं।

प्रतिक्रियाएं

प्रशंसकों ने दी प्रतिक्रिया

श्रद्धा के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'क्वीन सबसे प्यारी।' एक अन्य ने लिखा, 'एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगी आप।' एक और प्रशंसक ने लिखा, 'श्रद्धा बहुत विनम्र है।' काम के मोर्चे पर बात करें तो श्रद्धा मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद उठा रही हैं, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिलहाल अभिनेत्री ने आगामी फिल्म की घोषणा नहीं की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो