
नुसरत भरूचा की 'छोरी' से 'स्त्री' तक, आने वाले हैं इन हॉरर फिल्मों के सीक्वल
क्या है खबर?
जल्द ही कई हॉरर फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच होंगे। एक तरफ जहां श्रद्धा कपूर 'स्त्री 3' के साथ धमाका करने वाली हैं, वहीं नुसरत भरूचा 'छोरी 2' के जरिए दर्शकों को डराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अगर आप ऐसी डरावनी फिल्मों की राह देख रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं उन फिल्मों की सूची, जिनके बारे में जानने भर से आपका दिन बन जाएगा।
एक नजर आने वाली हॉरर फिल्मों के सीक्वल पर।
#1
'स्त्री 3'
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने पिछली बार 'स्त्री 2' से खूब धमाल मचाया और अब इसकी तीसरी किस्त यानी 'स्त्री 3' दर्शकों के बीच आ रही है।
यह फिल्म 13 अगस्त, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एक बार फिर अमर कौशिक फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे, वहीं इस बार अक्षय कुमार का किरदार फिल्म में बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि 'स्त्री 2' ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
#2
'छोरी 2'
नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' की डरावनी दुनिया एक बार फिर वापस आ गई है।
हाल ही में 'छोरी 2' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है। यह 2 साल के लंबे इंतजार के बाद सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा है।
कुछ लोगों को तो टीजर इतना अच्छा लगा कि उन्होंने फिल्म के दूसरे भाग को सिनेमाघरों में लाने की मांग कर डाली।
'छोरी 2' 11 अप्रैल, 2025 को अमजेन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
#3
'भेड़िया 2'
वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म 'भेड़िया' ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। फिल्म में खासकर वरुण ने इच्छाधारी भेड़िकया बनकर अपनी अदाकारी से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया था।
दीपिक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने भी इस फिल्म में शानदार काम किया था।
अब ये सभी कलाकार फिल्म के दूसरे भाग में भी नजर आएंगे। 'भेड़िया 2' 14 अगस्त, 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी।
#4 और #5
'महां मुंज्या' और 'भूल भुलैया 4'
शरवरी वाघ और अभय वर्मा की हिट फिल्म 'मुंज्या' का सीक्वल 'महा मुंज्या' का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 132 करोड़ रुपये कमाए थे। 'महा मुंज्या' 24 दिसंबर, 2027 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
उधर 'भूल भुलैया 3' के बाद अब 'भूल भुलैया 4' आ रही है। इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी भी नजर आ सकती हैं।